कोरिया: भाजपा और काग्रेंस के दो दिग्गज चुनाव के मैदान में दोनों ही पार्टियो के लिए सरदर्द साबित होंगे। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया/चिरमिरी: भाजपा और काग्रेंस के दो दिग्गज चुनाव के मैदान में दोनों ही पार्टियो के लिए सरदर्द साबित होंगे। जहां काग्रेंस के दिग्गज छोटा बाजार चिरमिरी निवासी दिगंबर सिंह के द्वारा कल प्रेसवार्ता आयोजित कर काग्रेंस के सभी पदो और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर मनेंद्रगढ़ विधानसभा से अपने समर्थको के कहने पर चुनाव के मैदान लड़ने का मन बनाकर मैंने आज सभी काग्रेंस के सभी पदो एवं प्राथमिक सदस्यां से इस्तीफा दें दिया, क्योंकि में भी मनेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने हेतू पार्टी से टिकट की दावेदारी की गई थी। आगे उन्होंने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के सर्वे में मेरी अच्छी खासी छवि दिखाई गई थी। परंतु धन्ना सेठों के आगे चिरमिरी से मेरे जेसे जमीनी कार्यकर्ताओं पर काग्रेंस पार्टी के द्वारा हमें केवल झोला ढोने लायक ही समझा गया है। इसलिए हम लोग पार्टी से बगावत करके निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे।
चिरमिरी में पानी बाबा के नाम से विख्यात पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जिन्हें टिकट न मिलने की नाराजगी पर सभी पदों से इस्तीफा देने के पश्चात उनके द्वारा भी निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने हेतू फार्म खरीदा गया था। परंतु बुधवार को सुबह सुबह ही छजका जोगी के पदाधिकारी द्वारा मनेंद्रगढ़ विधानसभा से लखनलाल श्रीवास्तव को मनेंद्रगढ़ से प्रत्यासी के तौर पर घोषित करने पर सभी बुद्धजीवियो सहित आम नागरिको को आश्चर्य चकित कर दिया। नईदुनिया से चर्चा करते हुए लखनलाल श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि मैं पार्टी के हाईकमान के आग्रह पर जोगी काग्रेंस से मनेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण रुपेण तैयारी कर चुका हुं। पार्टी का बी फार्म भी मरे नाम से प्रत्यासी के तौर पर मिल चुका है। जल्द ही नामाकंन गाजे बाजे के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.