बदायूँ: रन फॉर यूनिटी के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
बदायूँ : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जिले भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया और प्रातः ही “रन फॉर यूनिटी“ में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहर में दौडे लगाई। कलेक्ट्रेट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को “राष्ट्रीय संकल्प दिवस“ के रूप में मनाया गया।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्टीय एकता दिवस के रूप में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। डीएम ने सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि वे सब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करे तथा देशवासियों में भी यही संदेश पहुचाने का कार्य करें। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एव देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों व सहयोग को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पटेल जी का पूरा जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत के रूप है जो सदैव अनुकरणीय है। सभागार में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों का आव्हान करते हुए कहा कि वे सब देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान दें। इससे पहले कलेक्ट्रेट में ही देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय गणतंत्र राज्य का संकल्प दिलाया और वे लोक सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के पालन करेंगे।