बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न जनपद व प्रान्तों से चोरी के वाहनों की गहनता से करायी गयी जाँच।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे जनपद के सभी थानों में खड़े माल मुकदमाती निस्तारण अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारियों द्वारा वाहनों को उनके इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर द्वारा ट्रेस कर गहनता से जाँच करने हेतु आदेशित किया गया था तथा वाहनों के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर का मिलान एनसीआरबी, एससीआरबी, डीसीआरबी से कराने हेतु आदेशित किया गया था । जिसमें बदायूँ पुलिस को बड़ी सफलता मिली तथा जनपद के थानों में खड़े माल-मुकदमाती वाहनों में 31 वाहनों को ट्रेस करने में सफलता प्राप्त हुयी जो अन्य जनपद व प्रान्तों से जिनमें में थाना शाहदरा, नार्थ ईस्ट दिल्ली, थाना न्यू आगरा, आगरा, यू0पी0, थाना कोतवाली बरेली, थाना मधुवेदी वाराणसी, थाना कोतवाली फरीदाबाद, कासगंज, कोतवाली एटा, थाना लिंक रोड गाजियाबाद, थाना कैट गोरखपुर आदि जगहों से चोरी किये गये थे जिसके संबंध में विभिन्न जनपदों व प्रदेशों में वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत है, जोकि जनपद बदायूँ के थाना सहसवान, थाना बिसौली, थाना कोतावाली, थाना मूसाझाग, थाना सिविल लाइन बदायूँ, थाना उझानी, थाना बिनावर आदि थानों में खड़े है, हम यह कह सकते है कि बदायूँ पुलिस द्वारा 31 वाहनों को बरामद किया गया है जो की विभिन्न जनपदों व प्रदेशों के अभियोगों से संबंधित है । जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को महोदय द्वारा आदेशित किया गया है कि तत्काल विभिन्न जनपदों व प्रदेशों में पंजीकृत अभियोगों से संबंधित विवेचकों से संपर्क करे तथा संपर्क करके उपरोक्त वाहनों का निस्तारण कराये । महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों से थानों पर खड़े अन्य वाहनों जो की थाने पर दाखिल है में भी जानकारी कर ट्रेस करने हेतु आदेशित किया गया है जिससे उन वाहनों का भी निस्तारण कराया जा सके ।