जरीफनगर: बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे बना रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध पटाखो बनाने वालों के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर के नेतृत्व में दिनांक 31.10.18 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पाया गया कि ग्राम दहगवां मे लालमौहम्मद नाम का एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे बना रहा है, थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त लालमौहम्मद पुत्र भूल्ले नि0 ग्राम दहगवां थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को पकङकर उसका लाइसेंस तलब किया तो दिखाने से कासिर रहा और बताया कि साहब कई बार अप्लाई किया लेकिन लाइसेंस नहीं बन पाया, जिसके सम्बन्ध मे थाना जरीफनगर पर मु0अ0सं0 483/18 धारा 5/9 ख विस्फोटक अधिनियम, 1884 पंजीकृत कर अभियुक्त लाल मौहम्मद उपरोक्त को जेल भेजा गया ।