बिल्सी में धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती/बाबा स्कूल से शुरू हुई एकता दौड़

बिल्सी। आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की 143 वीं जयंती यहां बड़े धूमधाम से मनाई गई। यहां डायरेक्टर अनुज वाष्र्णेय ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रन फॉर यूनिटी में छात्र-शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई। जिसे पालिकाध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। जो स्कूल से शुरु होकर मुख्य बाबार होते हुए नगर पालिका पहुंच पुन: स्कूल में जाकर समाप्त हुई। यहां छात्रों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई गई। इस एकता दौड़ में दातागंज के पूर्व चेयरमैन राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक वीपी सिंह, मोहित गुप्ता, राहुल शंखधार, गिरीश पाल सिंह, सर्वेश शाक्य, राधेश्याम वर्मा, शंकर गुप्ता, विवेक राठी, शैलेन्द्र शर्मा, पीयूष शाक्य, दीपक वाल्मीकि, प्रदीप ठाकुर, अरविन्द वाल्मीकि आदि ने भाग लिया। इधर नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज, भूदेवी वाष्र्णेय इण्टर कॉलेज एवं कोतवाली, तहसील कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी ने उनके चित्र पर माल्यर्पण किया।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.