वगरैन: सड़क पर आये दिन जानवरो से होते हादसे। ( रसिद खान की रिपोर्ट)
बदायूँ/वगरैन: सड़क पर आये दिन जानवरो से होते हादसे छूटे जनबरो की बढ़ती तादात से परेसान किसान किसानो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है किसान अपनी फसल को रखाने के लिये रात रात भर जागते हे बही सड़क पर चलने बाले लोगो को भी परेसानी का सामना करना पढ़ रहा है सरकार को इस के बारे में कुछ सोचना होगा।