बिल्सी: इस बार गल्ला मंडी में लगेगी आतिशवाजी की दुकानें
बिल्सी। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम लाल बहादुर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आईएन खान ने आज बुधवार को आवादी क्षेत्र से आतिशवाजी की दुकानें दूर लगाने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए एसडीएम ने बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग स्थित गल्ला मंडी के अंदर परिसर में आतिशवाजी की दुकानें लगाएं जाने के लिए निरीक्षण किया है। ताकि नगर में कोई अप्रिय घटना न हो सके। एसडीएम ने बताया कि पिछले दिनों नगर के पटाखे बनाने एवं इनके रखने के गोदामों को बारीकी से निरीक्षण किया था। सभी लाइसेंस धारकों को लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर, फिटनिस, फायर विग्रेड संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश भी दिए है। उन्होने बताया कि पूर्व में नगर के रामलीला ग्राउंड पर आतिशवाजी की दुकानों को लगाया जाता था। जो आवादी क्षेत्र में होने के कारण इसके उचित नहीं है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बार निर्णय लिया है कि आतिशवाजी आवादी क्षेत्र में नहीं बिकने दी जाएगी।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट