बदायूँ: डीएम ने खुले में शौच जाते हुए पकड़े ग्रामीण।

बदायूँः  स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए निगरानी टीमें प्रतिदिन गांव में खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकें और किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच करने न जाने दे। लोगों को जागरूक करे कि खुले में शौच करने से बीमारियां फैलती है। प्रत्येक ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गांव में लगे साधारण बल्बों की जगह एलईडी बल्बों का प्रयोग कराए। गांवों में रास्ते पर जानवरों को न बांधने दिया जाए।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकने के लिए प्रातः ही विकासखंड उझानी के अंतर्गत फतेहपुर एवं फूलपुर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान फतेहपुर में गंगादीन पुत्र नन्हे लाल, राजवती पत्नी नरेश एवं फूलपुर में शांति देवी फगुनी राम खुले में शौच करके आते समय पकड़े जाने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और शपथ दिलाई कि अब कभी भविष्य में खुले में शौच करने  नहीं जाएंगे और न ही किसी को करने देंगे और घरों में बने शौचालय का ही प्रयोग करेंगे। फूलपुर में मटरू लाल ने अपने बेटे की पत्नी को शौचालय का इस्तेमाल न कराने पर डीएम ने अपने सामने मटरू लाल की कड़ी फटकार लगाई और कहा कि शौचालय पूरे परिवार के लिए होता है। घर के लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने गांव के लोगों को समझाया कि सभी लोग अपने शौचालयों का ही प्रयोग करें जो, लोग शौचालय होते हुए भी खुले में शौच करते हुए पकड़े जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों में अभी तक शौचालय किसी कारणवश नहीं बन पाया है ऐसे व्यक्ति जब तक नहीं बनवा पा रहे हैं, वह लोग खुरपी लेकर खुले में शौच करने जाए और शौच करने के बाद शौच को ढक कर अवश्य आएं। उन्होंने कहा कि सब लोग इस कार्य में सहयोग करें जो लोग खुले में शौच अभी भी कर रहे हैं उनको प्रेरित करें कि वे खुले में शौच न करें। अगर वह साधन संपन्न है तो अपने साधनों से शौचालय बना लें अगर वह संपन्न नहीं हैं तो, ऐसे लोगों का शौचालय बनाने में सरकार मदद कर रही है। छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की सूची बन रही है और उनको भी शौचालय बनाने के लिए धनराशि दी जाएगी। फॉलो अप एक्शन के तहत देखेंगे कि कोई भी व्यक्ति गांव के बाहर खुले में शौच तो नहीं कर रहा है अगर कर रहा है तो उसे समझाने का प्रयास करे और उसे रोका जाएगा तथा गांव में सभी लोगों की एक मीटिंग करके खुले में शौच न करने का संकल्प दिलाया जाए। खुले में शौच न करेंगे और न किसी को करने देगे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.