कोरिया:-भारतीय जनता पार्टी ने आज ऐतिहासिक रैली निकालकर अपने तीनों प्रत्याशियों का कोरिया जिले के निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म जमा कराया । (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-भारतीय जनता पार्टी ने आज ऐतिहासिक रैली निकालकर आज अपने तीनों प्रत्याशियों का कोरिया जिले के निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म जमा कराया ।सुबह से ही प्रेमा बाग स्थित प्रांगण में तीनों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों का जमावड़ा होने लगा था लगभग 6 हजार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव आयोग की टेढ़ी नजर की वजह से रैली में ज्यादा झंडा बैनर नजर नहीं आया ।
वैसे भी सभी गाड़ी वाले कार्यकर्ताओं को झंडा लगाने से पार्टी पदाधिकारियों ने मना दिया गया था, नहीं तो इसका खर्च प्रत्याशी के वह में जोड़ दिया जाता। इसी प्रकार दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसकी वजह से लोगों को भूखे प्यासे ही लौटना पड़ा ।इसका भी कारण यह बताया गया कि यदि खाने की व्यवस्था की जाती इसका खर्च भी निर्वाचन आयोग प्रत्याशी के खर्च में जोड़ देता। प्रेमा बाग प्रांगण में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव जीताते हैं ,इसलिए नामांकन के बाद से ही बूथ लेबल पर सभी कार्यकर्ता जी जान से लग जाए और एक बार फिर तीनों विधानसभा सीट में भाजपा का कमल खिला कर रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाए। भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंपा देवी पावले ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जान है और इन्हीं की वजह से कोई भी प्रत्याशी चुनाव जीत पाता है इसलिए इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है और एक बार फिर रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आप सभी को समर्पित भाव से काम करना होगा। श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कार्यकर्ताओं के बिना किसी भी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं होता है और भाजपा की असली शक्ति भाजपा के कार्यकर्ता ही हैं ,यही भाजपा की जमा पूंजी है और यही ताकत है । इसलिए सभी कार्यकर्ता एक बार फिर अपनी ताकत दिखाएं और जिले की तीनों विधानसभा सीट में कमल खिलाएं। सभी के बोतल के पश्चात भाजपा की विशालकाय ऐतिहासिक रैली गगनभेदी नारों के साथ बस स्टैंड से घड़ी चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची । रैली में खुली जीप में तीनों प्रत्याशियों ने आम जनता का अभिवादन किया । इसके बाद जिला के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता से बी फार्म लेकर झारखंड के सांसद बीएस राव की उपस्थिति में शैलेष शिवहरे के साथ जाकर भैयालाल राजवाड़े ने विधानसभा क्रमांक 3, श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ की विधानसभा क्रमांक 2 व श्रीमती चंपा देवी पावले भरतपुर सोनहत विधानसभा क्रमांक 3 सेबी फार्म के साथ अपना नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एकजुट नजर आए । इस दौरान भाजपा के सभी दिग्गज नेता पूर्व विधायक द्वारिका गुप्ता ,पूर्व विधायक दीपक पटेल, संजय सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर गुप्ता ,रविशंकर शर्मा ,शैलेश शिवहरे, अरविंद सिंह, कृष्ण बिहारी जायसवाल, रमन गुप्ता , पंकज गुप्ता, विजय राजवाड़े, रेवा यादव ,अरविंद सिंह ,सुभाष साहू सलमान अहमद अमित गुप्ता, घनश्याम साहू, विवेक जायसवाल अंचल राजवाड़े राजेश साहू ,संदीप दुबे ,सहित हजारों की संख्या में छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।