वगरैन: सीसी कैमरे मे कैद हुआ मोबाइल चोर । (रासिद खान की रिपोर्ट)
बदायूँ/वगरैन: सैदपुर कस्बा मे दिन व दिन मोबाइल चोरी की घटना बढ़ती जा रही है लेकिन मोबाइल चोर पुलिस के हाथ नही लग पा रहा शुक्रवार को कस्बा मे स्थित सैफी मेडिकल स्वामी महफूज सैफी दोपहर जुमा की नमाज अदा करने गए थे मेडिकल पर उनकी बेटी व बेटा मौजूद थे| तभी तकरीबन 24 वर्षीय युवक मेडिकल पर दवा लेने के लिए आया बच्चो को देख उसने उन्हे बातो मे उलझाह कर दुकान मे रखा मोबाइल पार कर फरार हो गया नमाज पढ़कर लौटे मेडिकल स्वामी ने किसी को फोन करने के लिए बच्चो से मोबाइल माग तो बच्चे मोबाइल न होने पर घबरा गए तभी उन्होने मेडिकल पर लगे सीसी कैमरे चैक किए तो मोबाइल चोर चोरी करते कैमरे मे कैद हो गया| मेडिकल स्वामी ने थाने जाकर इसकी तहरीर दी है पुलिस फोटेज के आधार पर चोर की तालाश मे है |