बदायॅूं क्लब में चतुर्थ दीवाली उत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ

बदायूँ: चार दिन चलने वाली प्रदर्शनी में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ नाटक मंचन ने लोगों को लुभाया 
बदायूँः  बदायॅूं क्लब, बदायंॅूं में चतुर्थ दीवाली उत्सव एवं हस्तश्ल्पि प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ, उद्घाटन में बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया।
गुरुवार को चतुर्थ दीवाली उत्सव कार्यक्रम बदायॅूं क्लब, बदायंॅूं में मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक शेखूपुर धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया राहुल एण्ड ग्रुप के द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। ट्रिपल डी. डी. डी. ग्रुप एवं  थीम स्टॉर ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इसके साथ-साथ दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा पर्यावरण को समर्पित लघु नाटक का मंचन किया गया। सभी प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा, प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर एवं भारतीय संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए क्लब का यह प्रयास निश्चित रुप से प्रशांसनीय है। शेखूपर विधायक ने कहा कि हस्तशिल्प जैसे लोगों को इस प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मिलेगा और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम जनमानस का मनोरंजन प्रदान करेंगे, जिसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। जिलाध्यक्ष ने कहा, सास्कृतिक सरंक्षण में बदायॅूं क्लब ने सदैव सराहनीय योगदान दिया है। जिलाधिकारी एवं क्लब के अध्यक्ष ने कहा, क्लब के ऐसे प्रयास समाज, संस्कृति एवं हमारी पुरातन परम्परा को निरंतर जीवित एवं समृद्ध रखने का अद्भुत प्रयास है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन में जरुरतमंद लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देकर निश्चित रुप से संस्था ने अच्छा प्रयास किया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिन में श्रीकृष्ण इण्टर कालेज, बदायूं के प्रधानाचार्य एवं कलाकार डॉ. योगेश्वर सिंह को समर्पित रंगोली, मेंहदी, क्राफ्त मेंकिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। निर्णायक के रुप में डॉ. योगेन्द्र पाल मौर्य, अंजलि अग्रवाल, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ. उमा सिंह गौड़ उपस्थित रहीं। अंत में सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने आभार व्यक्त करते हुये कहा, कि क्लब के माध्यम से ऐसे प्रयास सदैव किये जाते रहेंगे ताकि जनपद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत को सदैव अक्षुण्य बनाये रखा जा सके। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरान्त रात्रि 8 बजे कहकशां मानव विकास समिति द्वारा स्वच्छता अभियान को समर्पित नाटक एक कमरा दो किरायेदार का मंचन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि डी. सी.बी. चेयरमैन उमेश कुमार सिंह राठौर रहे कलाकार के रुप में डॉ. इजहार, नंदकिशोर, राजीव भारती, राहुल, विजय, सिम्मी, जफर अली, पुष्पेन्द्र, कहकशां, विवान, आसिफ, अफलान, आसना मुख्य रहे। प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों के स्टॉल लगे हैं जिनमें उ. प्र. के अनेक जनपदों के हस्तशिल्पी अपने बनाये उत्पादों को लाये हैं। इस अवसर पर पर कार्यक्रम में जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन के उपायुक्त धर्मेन्द्र भास्कर, समिति के सदस्य डॉ. एस. के. गुप्ता, सचिव डॉ. अक्षत अशेष, विपिन अग्रवाल, दीपक सक्सेना, अनूप रस्तोगी, अशोक खुराना, डॉ. रामबहादर व्यथित, सुधांशु शर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मदन मोहन लाल, जगदीश शर्मा, कै. आर. पी. शर्मा, अशोक सक्सेना, संदीप मिश्रा, नरेश चन्द्र शंखधार, अशोक कुमार मिश्रा, सुमित मिश्रा, राहुल चौबे, फारुख खान, प्रशन्त दीक्षित, सौरभ शंखधार अजीत सुभाशित, राजेश कुमार मौर्य, इकबाल असलम, सुरेश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.