बिल्सी: यातायात महीना शुरू होने के पहले दिन ही थाना उघैती में उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान ने हेलमेट अभियान चलाया

उघैती:  आज दिनांक 1 नवंबर 2018 को यातायात महीना शुरू होने के पहले दिन ही थाना उघैती में उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान ने हेलमेट अभियान चलाते हुए एक रैली उघैती थाना से लेकर बिल्सी इस्लाम नगर हाईवे पर नरैनी चौराहा तक लाकर समाप्त की इस रैली में इरफान नासिर खान ने कहा कि हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाना चाहिए हेलमेट से हमें बा हमारे लिए सुरक्षा प्रदान होती है अगर हेलमेट हम ना पहने हो तो हमारे साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसी बीच उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की दो पहिया वाहन अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को न चलाने दें बल्कि यातायात के नियमों का विशेष ध्यान रखें और मोटरसाइकिल को हेलमेट पहन कर ही चलाएं इस मौके पर उघैती के थाना प्रभारी बा अन्य लोग मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.