कोरिया: प्रेमाबाग से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:- गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक भीड़ से नामांकन शुक्रवार को कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन रैली में जमकर भीड़ देखने को मिली लोगों का यह अनुमान सही साबित हुआ और हजारों की तादाद में उमड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंहदेव, मनेंद्रगढ़ से डॉ विनय जायसवाल ,और भरतपुर- सोनहत से गुलाब कमरों ने अपना-अपना नामांकन पत्र बी फार्म के साथ जमा किया। इसके पहले सुबह से ही बड़ी तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता बैकुंठपुर, चरचा, कटकोना, पंडोपारा,सोनहत,पटना , भरतपुर, मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी क्षेत्र से बैकुंठपुर के प्रेमा बाग रैली स्थल पहुंचने लगे थे। बड़ी तादाद में चार पहिया वाहनों की वजह से और पार्किंग ना होने से रैली स्थल पर भारी अव्यवस्था नजर आई। इसके बाद रैली प्रेमा बाग से होते हुए बस स्टैंड मार्ग से शहर के घड़ी चौक पहुँचे इस दौरान जगह-जगह महिलाओं ने आरती निकालकर व पुष्प वर्षा से कांग्रेस प्रत्याशियों का स्वागत किया। घड़ी चौक में आयोजित आमसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा कि उपस्थित कार्यकर्ताओं के जोश व जुनून को देखते हुए यह साफ लग रहा है कि जनता पूरे बदलाव के मूड में हैं, मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मनेंद्रगढ़ से प्रत्याशी डॉक्टर विनय जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है , उस पर मैं जनता के विश्वास के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।मुझे उम्मीद है कि मनेंद्रगढ़ सीट इस बार कांग्रेस जरूर जीतेगी। वहीं भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों ने कहा कि इस बार कोरिया जिले में कांग्रेस तीनों सीट जीतने में कामयाब होगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जनता भाजपा के कुशासन से उठ चुकी है और बदलाव चाहती है।

नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वेदांती तिवारी ,योगेश शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, प्रवक्ता प्रदीप गुप्ता ,अशोक जायसवाल, मुख्तार अहमद ,शैलेंद्र सिंह,श्रीमती- प्रभा पटेल जी,सोएब अख्तर जी,सुभाष कश्यप, ओमप्रकाश प्रीतम, मुक्तेश्वर कुशवाहा ,राजू केसरवानी ,के डमरु रेड्डी ,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रमोद सिंह ,रविशंकर राजवाड़े ,अजीत लकड़ा, बृजवासी तिवारी, प्रवीण भट्टाचार्य, संजय जायसवाल,साहब सिंह काकू ,राकेश जायसवाल, मनोज दुबे , आशीष यादव, राजीव गुप्ता, वैभव सिंह ,आफताब अहमद ,मनजिंदर कौर ,कुलविंदर कौर ,लाल दास महंत, सौरभ गुप्ता, अर्पित मनु गुप्ता ,आशीष यादव ,भूपेंद्र यादव ,निशांत बड़ेरिया, विक्रांत सिंह ,जानू वसीम ,संजय राय, सोहन स्वामी सहित बड़ी तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *