बदायूँ: 10 दिनों में ठीक करें कार्यगति अन्यथा निलम्वन के लिए रहें तैयार : डीएम

बदायूँ : स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की गति 10 दिनों में ठीक न करने पर एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं ग्राम सचिव को निलम्बन के निर्देश दिए जाएंगे। डीएम के निरीक्षण में गांव की अनेक कमियां, जिसको सही करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ब्लाक म्याऊँ अन्तर्गत ग्राम रूपामई एवं उरौलिया के विकास कार्यां का निरीक्षण किया। ग्राम रूपामई में शौचालय निर्माण की गति ठीक न पाए जाने पर एडीओ पंचायत रमाशंकर शर्मा एवं ग्राम सचिव सुनील बाबू सक्सेना की कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि दस दिनों में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया तो एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं ग्राम सचिव को निलम्बित किया जाएगा। गांव की गलियों की क्रास नालियों में लोहे के जाल बनाकर लगाए जाएं। गांव की गलियों का निरीक्षण करते हुए डीएम की नजर एक घर पर पड़ी जहां से वायरिंग भी थी और बल्ब भी लगे हुए थे, विद्युत कनेक्शन पूछने पर मकान मालिक ने मना कर दिया। डीएम ने निर्देश दिए कि इस प्रकार से विद्युत चोरी करने वालों को कनेक्शन दिए जाएं एवं न मानने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को निर्देश दिए कि घरों के आसपास साफ-सफाई रखी जाए। मच्छर पनपने न दिए जाएं, जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सके और अपने बच्चों को उनका भविष्य संवारने के लिए विद्यालय ज़रूर भेजें। उन्होंने उरौलिया गांव के ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने के निर्देश दिए हैं। गांव की हरियाली निहारते हुए डीएम को एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के अन्तर्गत लगाए गए पेड़ सुरक्षित मिले। डीएम ने ग्रामप्रधान रूपामई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधानों का दायित्व है कि रोपित किए सभी पेड़ों की देखभाल रखें। यहां सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.