बदायूँ: डीएम ने आयोजित की गन्ना विभाग की बैठक
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय/चीनी मिल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि चीनी मिल के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने फटकार लगायी और अबिलम्ब बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने के कडे़ निर्देश दिये। जनपद की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना मूल्य एवं गन्ना विकास कमीशन भुगतान की समीक्षा के लिये कलैक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि चीनी मिल द्वारा सत्र 2017-18 में 16.19 ला0कु0 गन्ने की पेराई की गयी जिसका देय गन्ना मूल्य 5094.14 ला0रु0 के सापेक्ष 4752.37 ला0रु0 (93.29 प्रतिशत) भुगतान किया गया है एवं 341.77 ला.रु. बकाया है तथा यदु शुगर मिल बिसौली द्वारा 70.41 ला0कु0 गन्ने की पेराई की गयी जिसका देय गन्ना मूल्य 21900.29 के सापेक्ष अब तक 12487.65 ला0रु0 (57.02 प्रतिशत) भुगतान किया गया है तथा 9412.64 ला.रु. अभी भी भुगतान हेतु बकाया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गन्ना मूल्य बकाया रखने पर चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को कडी फटकार लगाते हुये शीघ्र भुगतान किये जाने के कडे़ निर्देश दिये। चीनी मिलों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मासिक कोटे के सापेक्ष चीनी बिक्री कर उससे प्राप्त धनराशि से नियमानुसार भुगतान किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। आगामी पेराई सत्र 2018-19 में चीनी मिल संचालन के लिये चीनी मिलों में चल रहे रिपेयर/मैन्टीनेंस कार्य की समीक्षा करते हुये रिपेयर/मैन्टीनेंस का कार्य समय से पूर्ण कर बदायूॅ चीनी मिल को 20 नवम्बर 2018 तक तथा चीनी मिल बिसौली को दिनॉक 19 नवम्बर 2018 तक प्रत्येक दशा में संचालित किये जाने के भी निर्देश दिये गये है। गन्ना कृषकों में सट्टा प्रदर्शन हेतु 08 नवम्बर 2018 तक का डाटा समस्त उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने एवं दिनॉक 11 नवम्बर 2018 को पूरे जिले में एक साथ प्रकाशन/प्रदर्शन का कार्य किया जायेगा तथा दिनॉक 15 नवम्बर 2018 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पेराई सत्र 2018-19 हेतु चीनी मिलवार आवंटित गन्ना क्रयकेन्द्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला गन्ना अधिकारी श्री राम किशन, द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2018-19 हेतु जनपद की चीनी मिल बिसौली को 58 व शेखूपुर को 03 क्रयकेन्द्र तथा अन्य जनपद की न्यौली(कासगंज) को 08, रजपुरा(सम्भल) को 07, करीमगंज(रामपुर)को 10 तथा फरीदपुर(बरेली) को 02 क्रयकेन्द्र आवंटित किये गये है। डीएम द्वारा बैठक में उपस्थित चीनी मिल प्रतिनिधियों को समस्त आवंटित क्रयकेन्द्र शीघ्र स्थापित कर सभी व्यवस्थाऐं समय से पूर्ण कर संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये।