बदायूँ: अपराध नियंत्रण एव कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया फेरवदल।
बदायूँ: जनपद में अपराध नियंत्रण एव कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनहित मे दिनांक 20/10/018 को निम्न निरीक्षक ना0 पु0 को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित विवरण के अनुसार स्थानान्तरित किया गया है ।
1. नि0 श्री मनीराम क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर जनपद बदायूँ।
2. नि0 श्री राजीव कुमार – प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर से थाना प्रभारी वज़ीरगंज जनपद बदायूँ।
3. नि0श्री शाहिद हुसैन – थाना प्रभारी वज़ीरगंज से प्रभारी स्वाट टीम जनपद बदायूँ।