बदायूं पुलिस ने अवैध राष्ट्रीय स्तर के पिस्टलो को बहार सप्लाई करने वालों का किया खुलासा।
बदायूँ: बदायूं जिले में पुलिस को बड़ी कामयावी हासिल हुई है । आपको बता दे पुलिस ने पिस्टलो की बहार सप्लाई करके ऊंचे दामों में विक्रय कर लाभ अर्जित करने में एक गिरोह सक्रिय होने की बदायूं पुलिस को सूचना मिल रही थी । इसी आधार पर बदायूं एसएसपी ने एक पुलिस टीम गठित की । अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं क्षेत्राधिकारी समेत कई आलाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर जवाहरपुरी में स्थित इकलाश के रोजा में अवैध रूप से अवैध शस्त्रों की खरीद-बेच के संबंध में 9 व्यक्तियों को अवैध 8 पिस्टल व कारतूस,मोबाइल और नकद रूपये के साथ मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन पिस्टलो को स्थानीय स्तर पर जनपद के ही एक व्यकित उपलब्ध कराकर देता था ,जिन्हे ये गिरोह 30% लाभ लेकर ग्राहक तलाश कर बेचते थे । बहार से पिस्टलो की खेप आने पर हमको सूचना देता था,तभी हम लोग पिस्टल लेने आते थे, स्थान और समय भी तय होता था, जबकि इन सबका का मास्टर माइंड फरार होने में कामयाब बताया जा रहा है । आपको बता दे , ये सभी बहुत ही कुख्यात किस्म के अपराधी बताए जा रहे है । फिलाहल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर इसमे लिप्त और लोगो को गिरफ्तार करेंगी ।