झांसी: मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की पुलिस अधिकारी बात करते हुए
झांसी = (नेहा श्रीवास की रिपोर्ट) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में एवं क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई।जिसमें दोनों तहसीलों के पुलिस अधिकारियों ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा की तथा शातिर किस्म के अपराधियो पर विशेष रूप से नजर रखने के लिये कहा गया तथा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा मैं बेरियल लगाने तथा पुलिस बल तैनात करने की उत्तर प्रदेश की पुलिस से सहयोग करने की मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने अपील की।जिससे शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकें।इस मौके पर एस.डी.ओ.पी जतारा,एच ओ.चंदेरा,पलेरा,बम्होरी कला,टी.आई.जतारा,खजरी,कनेरा चौकी प्रभारी सहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।।