झांसी: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर में अलौकिक चमत्कारों तथा अंधविश्वासों में हुए विज्ञान प्रयोगो का प्रदर्शन और उनकी व्याख्या वैज्ञानिक व्याख्यान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
झांसी: (नेहा श्रीवास की रिपोर्ट )मऊरानीपुर जिला विज्ञान क्लब झांसी के तत्वाधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर में अलौकिक चमत्कारों तथा अंधविश्वासों में हुए विज्ञान प्रयोगो का प्रदर्शन और उनकी व्याख्या वैज्ञानिक व्याख्यान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकालकर अंधविश्वासों के खिलाफ लोगों को नारे लगाते हुए जागरूक किया। इस मौके पर समन्वयक जिला विज्ञान क्लब झांसी रामेंद्र सिंह,विद्या भारती अध्यक्ष राकेश निरंजन,अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा, प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडे ने इस संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर स्कूली छात्र,छात्राओं द्वारा अनेक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी।रैली में नेशनल एकेडमी, जे.वी मिशन स्कूल,सेंट मैरिज इंटर कालेज, प्रताप इंटर नेशनल कॉलेज, सहित स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस मौके पर नगर के अनेक लोग उपस्थित रहे।
से