झांसी : पेट्रोल पंप पर चार लोग एक ही मोटरसाइकिल पर बैठे पेट्रोल भराते हुए।
झांसी : ( नेहा श्रीवास की रिपोर्ट) मऊरानीपुर यातायात माह शुरू हो गया है लेकिन जहां एक ओर शासन के उच्चाधिकारी हेलमेट व मोटरसाइकिल पर तीन न बैठेने देने व बोतलों में कोई भी पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल न देने की बात कहता है।यहां तक कि कुछ माह पहले पेट्रोल पम्प संचालको को हिदायत दी गई थी कि हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल दे।इसका असर कुछ दिन देखने को भी मिला लेकिन अब फिर से वही पुरानी व्यवस्था से पेट्रोल मिलने लगा।लोगो मे अधिकारियों का भय न होने के कारण वो तीन नही चार चार सवारियों को मोटरसाइकिल में बैठकर सड़को में घूम रहे है।लेकिन पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।इसी लापरवाही के चलते कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है।