वजीरगंज: बाजार करके लौट रहे साइकिल सवार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर/साइकिल सवार की मौके पर ही मौत।(योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/वजीरगंज: बाजार करके लौट रहे साइकिल सवार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत। परिजनों ने लगाया एमएफ हाईवे पर जाम। एक घंटे बाद सीओ बिसौली ने खुलवाया जाम।
थाना क्षेत्र के सिंगथरा मोड़ पर शाम पांच बजे दीपावली त्यौहार की बाजार करके लौट रहे साइकिल सवार दिनेश कुमार 42 निवासी खुर्रामपुर-भमोरी को तेज गति से बदायूं की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके वारदात पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और आक्रोशित भीड़ ने एमएस हाईवे पर जाम लगा दिया। परिवारजनों ने मुआवजे के साथ फरार ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की। सीओ बिसौली सर्वेंद्र कुमार ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बताते हैं दिनेश कुमार साप्ताहिक होने वाली दिसौली गंज की बाजार त्यौहार का सामान खरीदने गए। जब वह खील-खिलौना, पटाखे, झाड़ू, सब्जी आदि खरीद कर वापस लौट रहे थे तभी सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके वारदात पर मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, और गांव खुर्रमपुर-भमोरी में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.