कोरिया: जनता कांग्रेस जे. के प्रत्यासी लखनलाल ने समर्थकों के साथ भरा नामांकन पत्र। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: बैकुंठपुर/ चिरमिरी।* छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे. के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्र.02 के प्रत्यासी लखनलाल श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने हज़ारो समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र भरा। इस दौरान जनता कांग्रेस जे. के पदाधिकारियो सहित भारी संख्या में समर्थकों ने श्रीवास्तव को गोद में उठाकर जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए विशाल जुलुस के साथ रोड़ -शो किया। साथ ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी समर्थन करने पहुँचे।
गौरतलब है, की सुबह हजारो की संख्या में छजका के समर्थकों ने मनेंद्रगढ़ सीट के प्रत्त्यासी श्रीवास्तव ने अपना बी-फ़ार्म के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर नामांकन जमा किया।
नामांकन के पश्चात समर्थकों के द्वारा बैकुंठपुर से ही विशाल जुलूल निकाला गया। यह विशाल जुलुस चिरमिरी पहुँचा। जहाँ चिरमिरी के गेल्हापानी, डोमनहिल, बड़ाबाजार, हल्दीबाडी पोंड़ी में रोड़-शो कर जोगी सरकार बनने का संकल्प लिया। जिसके बाद श्रीवास्तव जगरनाथ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान श्रीवास्तव ने कहा जोगी पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है, निश्चित ही जनता के विश्वास व आशीर्वाद प्राप्त कर खरा उतरूंगा। और निश्चित तौर पे इस बार मनेन्द्रगढ़ सीट विजयी हासिल होगी।

इस दौरान सुदर्शन अग्रवाल, केशव पोद्दार, गुलाब सिंह, नीलांचल रावल, शिव महाराणा, शाहिद महमुद, दिनेश बलराज, जोधनलाल राजेंद्र सलूजा, ज्योलीराय, समुन्द्र राज, फनेद्र मिश्रा, आशुतोष ताम्रकार, रंजीत सिंह, अमित सिंह ( बिट्टू ), सोमनाथ दत्ता विनोद सिंह, तेजनारायण सिंह, शाहीन खान, रिंकू पोरिया, ब्रिजेश सिंह, राणा मुख़र्जी, सोनू महंत, अभिषेक कर, ऋषिराज, ज्ञान सिंह लोधी, व सभी छजका पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *