बिल्सी पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान थाना बिल्सी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस टीम उ0नि0 सत्यवीर सिहं के नेतृत्व में घटित कर अम्बियापुर चौराहे पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी । सूचना मिली कि दिनाँक 23/24-09-18 की रात्रि में जिन अभियुक्तों द्वारा कस्बा बिल्सी की दुकान में नकब लगाकर मोबाइल व लेपटाप की चोरी की गयी थी उनमे से एक अभियुक्त मय चोरी के सामान व नाजायज शस्त्र के साथ कहीं भागने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर अभियुक्त मेहराज हुसैन पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला 5 कस्बा व थाना बिल्सी बदायूँ को चौराहे से एक अदद नाजायाज चाकू व ए क चोरी के सैमसंग मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद मोबाइल थाना हाजा के मु0अ0सं0 574/18 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित पाया गया । पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि दिनाँक 23/24-09-18 की रात्रि में मैने अपने साथी इरफान उर्फ गठैना पुत्र स्व0 शौकीन निवासी मो0 4 कस्बा व थाना बिल्सी बदायूँ के साथ मिलकर कस्बा बिल्सी मे स्थित इमरान के मोबाइल की दुकान की पिछली दीवार को सम्मल से काटकर उसमे रखे मोबाइल व लैपटाप चोरी किये थे ज्यादातर मोबाईल व लेपटाप इरफान उपरोक्त के पास हैं । मेरे पास चोरी का यही मोबाइल बचा था । शेष मोबाइल अपने हिस्से के बेचकर मिले पैसे खर्च कर लिये । फरार अभियुक्त इरफान उपरोक्त की तलाश की जा रही है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।