झाँसी: भीषण पेयजल संकट से जूझने को मजबूर हो रहे है कालोनी निवासी

झाँसी: (नेहा श्रीवास की रिपोर्ट) मऊरानीपुर।शासन द्वारा गरीब मजदूरों को रहने के लिए नगर मुहल्ला कोचा  नाका मऊरानीपुर में काशीराम आवास कालोनी का निर्माण करवाया था जिसमें पानी बिजली शौचालय सहित आदि सुविधाए शामिल थी लेकिन अब इस कालोनी में बाले लोग भीषण पेयजल  संकर से जूझने को मजबूर  हो रहे है कालोनी में टियूब बैल लगा हुआ है पर उसे चलाने  बाला कोई नही है कई बार यहाँ के निवासियों द्वारा जल संस्थान  के अधिकारियों से शिकायत करने  पर दो चार दिन के लिये वे ऑपरेटर  को भेज देते है तो लोगो को पानी मिला जाता है वर्ना उन्हें आस पास लगे हैंडपम्पो  पर लंबी  लंबी कतारें लगा कर पानी लाना पड़ता है पयेजल संकर  के चलते  कभी कभी लोग आपस में लड़ झगड़  भी जाते है और  मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुँच  जाता है। यही हाल  बिजली  विभाग का है। कालोनी में स्थापित  विजली विभाग  का काशीराम फीडर में आये दिन खराबी आने से घण्टो आपूर्ति ठप्प हो जाती है तथा विधुत कर्मचारी  भी अपनी मनमर्जी के मुताविक इस फीडर को चाहे जब बन्द कर देते  है इस कालोनी  में पुलिस चौकी  न होने की वजह आय दिन असमाजिक तत्वों का जमा बडा लगा रहता है और यह लोग शराब पीकर आये दिन हंगामा करते है तथा कालोनी में तपके के लोगो को डरा धमकाते तथा कालोनी में चोरी होने का सिलसिला भी जारी बना हुआ है पालक झपकते ही लोगो का सामान गायब हो जाता है कुलमिलाकर  शासन ने गरीबो को रहने के लिये छत तो मुहैया करा दी और प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते काशिराम आवास कालोनी में रहने बाले लोग कभी परेशान बताए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.