झाँसी: दिवाली के पर्व पर नगर का पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज गया।
झाँसी: ( नेहा श्रीवास की रिपोर्ट )दीपावली के दीप जलने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। जिसकी वजह नगर का पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज गया है ।बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक चहल-पहल बनी हुई है गणेश लक्ष्मी कुबेर की मूर्तियों की दुकानें सज गई हैं बाजार में एक से बढ़कर एक मूर्तियां कि लोग खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में देसी मिट्टी के दिए रुई सहित पूजा सामग्री की जमकर बिक्री हो रही है। त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दीपावली का त्योहार को देखते हुए दुकानदारों ने भी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक वैरायटी की बिधुत झालरे भी मंगवाई है दीपावली त्यौहार को लेकर महिलाओं को बच्चे भी अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा महिलाएं अपनी मनपसंद की सोने व चांदी की ज्वेलरी खरीदते नजर आ रही है कुल मिलाकर लोग दीपावली के पर्व को लेकर अपने घर को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्षेत्र में गणेश लक्ष्मी कुबेर की मूर्तियां पहुँच रही है ।जिनकी पूजा दीपावली के दिन पूरे बिधि बिधान से की जाएगी।धनतेरस पर्व को लेकर बर्तन बाजार में रौनक देखने को मिल रही है ।लोग अपनी जरूरतों के बर्तनों की खरीददारी कर रहे है।
*******
झांसी रिपोर्ट नेहा श्रीवास