झाँसी: अधिकारिओं ने की मिटिंग।
झाँसी : (नेहा श्रीवास की रिपोर्ट) मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरजी संखवार की अध्यक्षता में मऊरानीपुर के सभी प्राइवेट विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल टीचर को मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान 26 नवंबर से चलाए जाने के संबंध में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के दौरान सत प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु अभी से बच्चों के अभिभावकों की बैठक कर जानकारी दी।जिससे अभियान सफल हो सके। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक कार्यालय मऊरानीपुर के सभागार मे आर एस व्यास की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें एस के धमनिया व विकास दिक्षित ने समस्त ग्राम प्रधानों को मिजल्स रूबेला टीकाकण अभियान को सफल बनाने की विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा सभी ग्राम वासियों से सहयोग लेने की अपील की।इस मौके पर ग्राम प्रधानों को जयपाल सुमन,अशोक सिंह,मोहनी गजया ने प्रशिक्षण दिया।
झांसी रिपोर्ट नेहा श्रीवा