बदायूँ: 10 नवम्बर तक पूर्ण करें शौचालय, अन्यथा होगी वसूली : डीएम

बदायूँ : ग्राम प्रधान एंटी लारवा की मशीन खरीदकर गांव में प्रत्येक सप्ताह छिड़काव कराएं। प्रत्येक रविवार को अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाए। गांव के हर पोल पर एलईडी लाइट लगवाएं। 31 दिसम्बर तक निःशुल्क कनेक्शन वितरित कराएं, तत्पश्चात 2100 प्रति कनेक्शन देय होगा।
शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी मु. आवेश, बीडीओ ब्रजमोहन अम्बेड तथा ग्राम प्रधान रजनी शर्मा सहित ब्लाक बिसौली अन्तर्गत ग्राम बेहटा पाठक का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम डीएम ने प्राथमिक विद्यालय में रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के समस्त बच्चे विद्यालय में पढ़ने आएं, स्वयं विद्यालय न आने वाले बच्चों को ग्राम प्रधान गोद में उठाकर विद्यालय लेकर आएं। गांव में 331 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 286 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। डीएम ने शेष बचे 45 शौचालयों का निर्माण कराने हेतु 10 नवम्बर तक का समय दिया है, जो लाभार्थी इस अवधि में शौचालय नहीं बनाएगा तो सरकारी पैसा का दुर्पयोग मानते हुए उससे वसूली की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत देश के चिन्हित चिकित्सालयों में पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है। दीवाली को ध्यान में रखते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि 04 एवं 05 नवम्बर को सूची के आधार पर सभी पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मानक के अनुसार राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि गंभीर बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, स्वयं व अपने परिवार की रक्षा के लिए खुले में शौच करने बिलकुल न जाएं। पीने का पानी व खाद्य पदार्थां को खुला न रखें। शौच से आने के बाद व भोजन करने से पहले ठीक प्रकार से हाथों को अवश्य धोएं तथा अपने आसपास साफ-सफाई अवश्य रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.