बदायूँ: लोक अदालत में 58 मामलों का किया गया निस्तारण
बदायूँः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के तत्वावधान में प्रभारी जनपद न्यायाधीश /प्रभारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के दिशा -निर्देशन में दीवानी न्यायालय परिसर, बदायूँ में भारतीय स्टेट बैंक की प्री-लिटीगेशन लोक अदालत का आयोजन अशोक कुमार-सप्तम, की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम प्रभारी जनपद न्यायाधीश/प्रभारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ ने जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार में माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्जवलित कर एवं पुष्प-अर्पण कर भारतीय स्टेट बैंक की प्री-लिटीगेशन लोक अदालत का शुभारम्भ किया। उद्घाटन के समय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार सिंह, पंकज कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार-चतुर्थ, अंगद प्रसाद-प्रथम, देवराज प्रसाद सिंह, मधूलिका चौधरी, डॉ0 कपिला राघव, व अमरजीत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बदायूँ व अन्य न्यायिक अधिकारीगण व बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भारतीय स्टेट बैंक की प्री-लिटीगेशन लोक अदालत में कुल 75 मामलों का निस्तारण हेतु नियत किये गये, जिनमें से 58 वादों का निस्तारण किया गया, वादों में अंकन 93,45,371 रुपए की धनराशि का मामला निस्तारित किया गया।