उघैती : प्राथमिक विद्यालय में लोगों से दशहरा एवं रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील

उघैती/बदायूं : थाना क्षेत्र मैं आज थाना प्रभारी ललित भाटी ने प्राथमिक विद्यालय में ग्राम वासियों के साथ मीटिंग अटेंड की जिसमें ग्राम वासियों से राम नवमी और दशहरा को लेकर बार तलाव की गई प्राथमिक विद्यालय में लोगों से दशहरा एवं रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी।
और क्षेत्र के लोगों को उनके क़ानूनी एवं मौलिक अधिकारो के बारे में जानकारी दी गयी।
ये लोकतांत्रिक देश है और यहाँ नेता हो या कोई सरकारी मुलाजिम सभी जनता की सुरक्षा एवं हितो की रक्षा के लीए बनाए गए है। कोई भी तत्व राम नवमी और दशहरा में किसी प्रकार का हुड़दंग करता है तो उसके साथ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी राम नवमी और दशहरा एक भाईचारे का त्यौहार है एक दूसरे को मिलजुलकर तोहार को मनाया जाए और आम नागरिक सर्वोपरि है।
असमाजिक तत्वों को न्यायपालिका के द्वारा सज़ा दिलवाना हमारा कर्तव्य है।और इसी ज़िम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाह करने को थाना उघैती बदायूँ पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.