सहसवान: माता का हुआ चतुर्थ भव्य विशाल जागरण/श्रद्धालुओं ने झाकियों पर फूल वर्षाकर उत्साह वर्धन किया
बदायूँ: सहसवान नगर के मौहल्ला शहबाजपुर श्री माली बस्ती मे चतुर्थ दुर्गा मण्डल का गत रात्रि खुशियाँ एण्ड पार्टी द्धारा जागरण का आयोजन किया गया दुर्गा जागरण मे आएं कलाकारो ने भव्य झाकियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया तथा भक्तो ने झाकियों पर फूल वर्षाकर उनका उत्साहवर्धन किया जागरण मे आयी झाकियों मे राजस्थानी झांकी भक्तजनों के लिए आर्कषण का केंद्र बनी रही वही पार्टी के कलाकार ने अपनी मधुर आवाज से माता रानी के भेटों का गुणगान किया जिसको सुनकर भक्तों मे भारी उमंग देखने को मिली पार्टी मे आएं कलाकारो ने अपनी छटा बिखेरकर भक्तों का ध्यान अपनी और आर्कषित कर लिया। रात्रि नौ बजे के लगभग जागरण पार्टी द्धारा भगवान गणेश की पूजन उपरांत पार्टी कलाकारों द्धारा अपने साज यंत्रो की ध्वनी के बीच कलकारों के माता रानी के एक से एक सुंदर भजनों को गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच मे आर्कषण झकियों को देखकर भक्तजन वाही-वाही करते रहे झाकियों मे माँ शेरावाली राधा कृष्ण हनुमान जी भगवान गणेश आदि झांकिया आर्कषण का केन्द्र बनी वही तडके सुबह माता रानी की आरती उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
कमेटी आयोजन मे प्रदीप सैनी विशाल सैनी कृष्णा सैनी विवेक सैनी अरविंद कश्यप आकाश मिश्रा रिपिन सैनी राहुल सैनी डिस्को सैनी दीपक शर्मा छंगे सैनी शैलेंद्र शर्मा मुकुल सैनी सुरेंद्र सैनी आदि कमेटी के सदस्य व भक्तगणों का विशेष सहयोग रहा।