मुजरिया: रामलीला देख घर वापस जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत।
मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) मुजरिया चौराहे पर कृषि इण्टर कालेज के मैदान मे लगे रामलीला मेला मे समापन वाले दिन सहसवान थाना क्षेत्र के गाव सादपुर निवासी रतीराम पुत्र रामभरोसे यादव 45वर्ष मेला से रावण पुतला दहन के बाद चौराहे पर जाते समय रात्रि नौ बजे हीरो स्पलेंडर बाइक सवार गौतम पुत्र धीरपाल यादव ने तेज रफ्तार पर आ रहे ने सामने से टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिसकी सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल उपचार हेतू भेजा जिसकी रास्ते मे दम तोड दिया
पन्ना लाल यादव निवासी सादपुर ने गौतम बाइक सवार के विरूद्ध मुकदमा लिखाया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को पंचनामा भरकर भेजा पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है