टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव “फंटूमिया- एक अतुल्य भारत” में बच्चों ने बिखेरी सतरंगी छठा

बदायूं- उझानी रोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव फंटूमिया- अतुल्य भारत में बच्चों ने भारतीय संस्कृति की जड़ों में रचे बसे मूल तत्वों को मंच पर प्रस्तुत कर उपस्थित भारी जनसमूह को हतप्रभ एवं भाव विभोर कर अवाक कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा जी ने माता सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। तदुपरांत उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों को उचित मार्गदर्शन देकर उनके भविष्य को सुरक्षित एवं निश्चित करते हैं ।अपने जीवन के कुछ दृष्टांत सुनाते हुए उन्होंने कहा कि बदायूं का सौभाग्य है कि ऐसा विद्यालय उनके बीच है जो बच्चों को बहुआयामी व्यक्तित्व दे रहा है ।उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति वे अपने दायित्व को समझें जल दोहन एवं जल व्यर्थ ना करें ।संचालन एवं जल संरक्षण की आवश्यकता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल बैंड-डिवाइन रॉक ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जय हनुमान एक प्रार्थना के साथ किया गया । जिसमें कक्षा 9 10 व 11 की छात्राओं ने भक्ति रस में डुबो कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात विगत मातृ दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बोर्ड परीक्षा में गणित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के टॉपर्स क्रमशः अचल प्रताप सिंह,नायशा शरद अग्रवाल एवं गुंजन शर्मा को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।अचल प्रताप सिंह को श्री राम अवतार अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी ऑफ एक्सीलेंस इन मैथ्स फॉर बोर्ड एक्जाम 2017-18 ,नायशा अग्रवाल को निधि अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी एवं एक्सीलेंस इन सोशल साइंस, गुंजन शर्मा को श्री कृष्ण स्वरूप मेमोरियल ट्रॉफी ऑफ एक्सीलेंस सम्मानित किया गया।
विगत वर्ष पॉलिथीन हटाओ अभियान में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को इंडिया टॉप ऑफ सोशल अवेयरनेस की घोषणा की गई। बच्चों की संख्या अधिक होने की वजह से यह ट्रॉफी बच्चों की ओर से बदायूं के लिए नाकि अहमद एवं मनाली राठौर,उझानी के लिए निशा सपरा एवं कविता थरेजा और बिल्सी के लिए अतुल वार्ष्णेय एवं मनजीत खन्ना ने इसे प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी ने कहा कि विद्यालय विश्व स्तरीय शिक्षा के अनुरूप ही ढाला गया है। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि विद्यालय ग्लोबल आवश्यकताओं को पूरा करते हुए नए प्रतिमान स्थापित करता रहेगा।
प्रधानाचार्य डॉ श्यामेश ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि विद्यालय ऐसे अनेकानेक क्रियाकलापों का अपनी पाठ्यचर्या का हिस्सा बनाता है,जिनसे बच्चों का सार्वभौम विकास हो और विश्व के श्रेष्ठ नागरिक बनकर उभरें। उन्होंने अभिभावकों का आव्हान करते हुए कहा कि विद्यालय के साथ मन से जुड़ें एवं इस पुनीत कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित करें ।अंत में अपने कृतज्ञताज्ञापन में विद्यालय के प्रबंध निदेशक शरद बंसल जी ने कहा कि विद्यालय एक निश्चित सोच के साथ समाज को विकासात्मक दिशा दे रहा है ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम को आकार देने में कुलदीप साहू ,नकी अहमद , विपिन सक्सेना, शिप्रा अरोड़ा ,सुमित मिश्रा, मनजीत खन्ना , मांडवी वैश्य, मनाली राठौर ,अलका भारती, खुशबू दुआ , पूजा सक्सेना, नैना जैमिनी आदि का प्रमुख योगदान रहा ।कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इनमें प्रमुख व्यवसाई सतीश जायसवाल, वीरेंद्र धीगड़ा, शरदेंदु पाठक, राजेंद्र पाठक, डॉ नीलकमल, डॉ इत्तियाद आलम, राजेन्द्र मेंदीरत्ता, डॉ आशीष ,डॉ मधुगौतम ,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा ,सिविल लाइन थाना प्रभारी, एडीजे श्रीमती विजया राजे, एडीजे ए. के.सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.