बदायूँ: खुले में शौच के लिए न जाएं और न ही जाने दें : डीएम

बदायूँ : स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण एवं गांव को साफसुथरा रखने हेतु  औचक निरीक्षण किया गया। 286 शौचालय निर्माण वंचित पाए जाने पर डीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं कि आगामी 10 नवम्बर तक जो लाभार्थी पूर्ण नहीं करता है, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर सरकारी पैसे की वसूली की जाए।
मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ब्लाक दातागंज के गांव डहरपुर कला का औचक निरीक्षण करते हुए गांव में नालियों एवं रास्तो को देखा। रास्ते की क्रास खुली नाली को देखकर डीएम ने उस पर लोहे का जाल पड़वाने के निर्देश दिए हैं। 286 शौचालय निर्माण वंचित पाए जाने पर डीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं कि आगामी 10 नवम्बर तक जो लाभार्थी पूर्ण नहीं करता है, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर सरकारी पैसे की वसूली की जाए तथा इससे पूर्व शौचालय का निर्माण कराने वाले लाभार्थी को 6000 रुपए की दूसरी किश्त की धनराशि उसके खाते में भेजी जाएगी। प्रधान की जिम्मेदारी है कि सभी वंचित ग्रामीणों को सूची बनाकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिलाए। प्रधान ग्रामीणों को बताए कि 31 दिसम्बर तक जो ग्रामीण विद्युत कनेक्शन नहीं लेगा तो उसको समय अवधि के पश्चात 2100 रुपए प्रति कनेक्शन देने पड़ेंगे। सभी ग्रामीण गंभीर बीमारियों से बचने के लिए खुले में शौच के लिए न जाएं और न ही जाने दें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार भी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published.