विल्सी :हाशिम अल्वी बने मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के विधानसभा उपाध्यक्ष

बदायूँ/बिल्सी : नगर के हाशिम अल्वी और मुनीश कुरैशी को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष स्वाले चौधरी ने विधानसभा उपाध्यक्ष और बबलू सैफी को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है आपको बता दें उन्होंने यह जिम्मेदारी बड़ा ही उम्मीद के साथ दी है और साथ ही यही उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी भी कीमत पर किसी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान ने कहा समाजवादी पार्टी ही कार्यकर्ताओं की सच्ची हितैषी है बाकी अन्य पार्टियां केवल कार्यकर्ताओं को वोट लुभाने के लिए ही याद करती हैं इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव बलवीर सिंह यादव ललित गिरी अमन अख्तर आदि लोग मौजूद रहे ।

नईम अव्वासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.