उझानी: युवक को आतिशबाजी बेचते पुलिस ने पकड़ा की कार्यवाही (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी-कछला: आज दोपहर थाना क्षेत्रांर्तगत पटाखे बेचते देख युवक को पुलिस ने मय पटाखे पकड़कर थाने ले आयी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाल विनोद कुमार चाहर को सूचना मिली कि कछला चौराहे पर युवक आतिशबाजी की दुकान लगाकर आतिशबाजी बेच रहा है।सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने कछला चौराहे पर आतिशबाजी बेच रहे लकी गुप्ता 18 पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता वार्ड नं० 5 कछला निवासी को मय आतिशबाजी के उझानी कोतवाली ले आये जहां युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गयी है।कोतवाल ने बताया कि यह कछला चौराहे पर अपनी दुकान में रखकर आतिशबाजी बेच रहा था और इसके लाइसेन्स की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी।