बदायूँ: सांसद धर्मेन्द्र यादव आज वजीरगंज स्थित अल शिफा हैल्थ केअर सेंटर के उद्घाटन किया।
बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज वजीरगंज स्थित अल शिफा हैल्थ केअर सेंटर के उद्घाटन के कार्यक्रम में मुख्यथिति के रूप में मौजूद रहे,तत्पश्चात ग्राम न्योरा ब्लॉक रजपुरा में आयोजित दंगल में जाकर पहलवानो का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा0 धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज से कुछ साल पहले शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदायूँ का नाम अति पिछड़े जिलों में लिया जाता था,परन्तु मा0 अखिलेश यादव की पिछली सपा सरकार बदायूँ में मेडिकल कॉलेज सहित अनेकानेक स्कूल,कॉलेज व अस्पताल खोले गए वर्तमान की भाजपा सरकार के पदारूढ़ होते ही बदायूँ के विकास का पहिया बिल्कुल रुक गया है,बदायूँ के मेडिकल कॉलेज बाईपास आदि का निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अपने षडयंत्रो को कामयाब करने के लिए अपनी बी और सी टीमें बनाकर आम जनता के बीच भेज चुकी है,लेकिन बदायूँ समेत पूरे प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का षड्यंत्र खुल चुका है और आने वाले समय मे जनता इन बी और सी टीमों सहित भाजपा को सबक सिखाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव,ज़िलामहासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान,उमर कुरैशी,ओमवीर सिंह, आमिर सुल्तानी,शाहनवाज़ खां, गुड्डू गाज़ी,हारून सभासद,भूरे प्रधान,गजनवी खां मो0 तय्यब अंसारी,जीशान अंसारी,कल्लू खां, मास्टर सिद्दीक़ अहमद,साजिद अली,डॉ0 क़ादिर,जमील अंसारी,शराफत,हबीरी,अहसान नवी,अबजद भाई, यासिर,संजीव यादव,रंजीत यादव,प्रमोद गुप्ता,राहुल गुप्ता,चिरौंजी लाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।