बदायूँ: सांसद धर्मेन्द्र यादव 21 अक्टूबर 2018 को अपने ससंदीय क्षेत्र में रहेगें।

बदायूँ: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव ने बताया कि बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव 21 अक्टूबर 2018 को अपने ससंदीय क्षेत्र में रहेगें। इसके अन्तर्गत दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा उझानी में प्रातः 10 बजे शाक्य, कुशवाह, सैनी समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। अपरान्ह 11 बजे कस्बा बिल्सी मौहल्ला न0-8 स्थित मलिक क्लाथ हाउस, अपरान्ह 12 बजे बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पुसगवां में चैलेन्ज कप किक्रेट टूनामेन्ट का उद्घाटन करेगें, अपरान्ह 1 बजे ग्राम अजनावर (बिसौली) में श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति की स्थापना के मौके पर उपस्थित रहेंगें, अपरान्ह 2.30 बजे नगर पालिका परिषद बिसौली के अध्यक्ष श्री अवरार अहमद के आवास पर, सायं 3 बजे नगर पंचायत सैदपुर के अध्यक्ष श्री विकार अहमद के आवास पर, सायं 3.30 बजे नगर पंचायत सैदपुर के पूर्व चैयरमैन श्री इशरत अली के आवास पर, सायं 4.30 बजे नगर पंचायत वजीरगंज के अध्यक्षा श्रीमती शमा परवीन (पत्नी श्री उमर करैशी) के आवास पर, सायं 5.30 बजे पूर्व सभासद श्री विट्टन पहलवान के आवास पर, सायं 6 बजे श्री लईक खान के आवास पर, रात्रि 6.30 बजे श्री भूरे फारूखी के आवास पर, रात्रि 7 बजे श्री ठा0 राना मेम्बर के आवास पर, रात्रि 7.30 बजे श्री जीशान अंसारी के आवास पर, रात्रि 8 बजे श्री ताहिर अंसारी के आवास पर आयोजित निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास पर करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.