कोरिया: चिरमिरी के कार्यालयीन स्टॉफ सहित कर्मचारियों को ईवीएम और वीवी पैट के संबंध में जानकारी दी। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

चिरमिरी। शनिवार को नगर निगम आयुक्त खजांची कुम्हार, निगम सचिव श्याम देशपाण्डे ने ओपन कास्ट परियोजना चिरमिरी के कार्यालयीन स्टॉफ सहित कर्मचारियों को ईवीएम और वीवी पैट के संबंध में जानकारी दी। आयुक्त ने बताया कि एसईसीएल की समस्त ईकाईयों के बाहर पहुंचकर कर्मचारियों को जानकारी दी जानी है।
आयुक्त ने मौके पर मौजूद उपक्षेत्रीय प्रबंधक एचएस मदान सहित कर्मचारियों को मशीन की प्रक्रिया से अवगत कराया। कर्मचारियों ने मॉकपोल कर अपने मतदान की विश्वसनीयता को परखा। मास्टर ट्रेनर देशपाण्डे ने कंट्रोल यूनिट को वीवी पैट और बैलेट यूनिट को आपस में जोड़कर दिखाया। साथ ही मशीन चालू करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। कर्मचारियों से कहा गया कि वे मतदान की जानकारी अपने परिवार व समाज के सदस्यों को भी दे। कर्मचारियों ने चुनाव से संबंधित प्रश्न भी पूछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.