उझानी: युवक को चाकू सहित किया गिरफ्तार/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
उझानी-कछला: आज दोपहर गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।तलाशी में युवक के पास से चाकू बरामद कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में कछला पुलिस ने आज दोपहर गश्त के दौरान कछला चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम व कांस्टेबिल अनुज कुमार गश्त को निकले थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि गंगाघाट ढलान पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जितेन्द्र गौतम व कांस्टेबिल अनुज कुमार गंगाघाट पर पहुंच गये।पुलिस को आते देख युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उपनिरीक्षक ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और चौकी ले आये जहां तलाशी में युवक के पास से एक चाकू बरामद हुआ है।पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिंकू मौर्य पुत्र फूलचन्द्र मौर्य निवासी नारका सराय नई बस्ती लालपुल थाना कोतवाली बदायूं बताया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेज दिया है।