उझानी: युवक को नशीला पाउडर सहित किया गिरफ्तार/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली पुलिस ने बीती सांय नगर के एक मुहल्ले में संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को पकड़ा।युवक के पास तलाशी में नशीला पाउडर ब गोलियां बरामद हुईं है।युवक को पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के संयुक्त अभियान में कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान नगर के पठान टोला निवासी भूरे कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी को रात्रि गश्त के दौरान मानकपुर सांई बीज भन्डार के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा।पुलिस को आते देख भूरे कुरैशी भागने लगा लेकिन उपनिरीक्षक संजय शर्मा व कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार व कांस्टेबिल महेश ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।थाने लाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 128 ग्राम नशीला पाउडर व दस गोलियां क्लोनाजेपाम बरामद हुई जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं यह नशीला पाउडर व गोलियां बेचने जा रहा था। चूरा बेचने जा रहा था।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर आज युवक को जेल भेज दिया है।