बिल्सी: समाजबादी पार्टी यूथ बिर्गेड के नवागत विधानसभा उपाध्यक्ष हाशिम अल्वी का नगर के युवाओं और महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया
बिल्सी : नगर के साहबगंज मोहल्ले में समाजबादी पार्टी यूथ बिर्गेड के नवागत विधानसभा उपाध्यक्ष हाशिम अल्वी का नगर के युवाओं और महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया तथा फूल माला पहनाकर एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
सभी ने बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव का धन्यबाद करते हुए कहा कि समाजबादी पार्टी ही युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है और सभी का सम्मान करने का काम करती है आने बाले लोकसभा चुनाव में युवा समाजबादी पार्टी के प्रत्याशी श्री धर्मेंद्र यादव को भारी बहुमत से जिताएंगे।
इस मौके पर शाहनवाज़ अल्वी,अमजद खान,ईशू वार्ष्णेय,विक्रम माहेश्वरी,इरशाद अब्बासी,सलीम अल्वी,शकील गौरी,आसिम सैफी,रामकिशोर शर्मा,जीशान अंसारी,शकील मलिक,जाबिर अल्वी,मिंटू सागर,देवांश माहेश्वरी,फैज़ल सैफी,अलीम राइन, छोटू राइन,नगमा बेगम,परवीन बेगम,भूरा अब्बासी,अमन सैफी,जमील कस्सार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट