विनावर: बिजली केबल खींचने एवं मीटर लगाने के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली।

बदायूं:  बिनावर थाना क्षेत्र के गांव नदाैलिया में बिजली केबल ब मीटर लगाने के नाम पर प्राइवेट बिजली कर्मियों द्वारा हर कनेक्शन धारक से 100 _100 रुपए लिए जा रहे हैं जब इन लोगों से पूछा गया तो इन लोगों ने कहा की बिजली घर में हर शट डाउन लेने पर 1 से 50 50 रुपए लिए जाते हैं इसकी जानकारी नदौलिया निवासी पत्रकार शिवेंद्र यादव ने विधायक प्रतिनिधि विधान सभा बदायूं नन्द किशोर चौहान नंदू भइया को दी जब नंदू भइया ने जे ई नयन पाल से ली गई तो जे ई नयन पाल ने बताया की बिजली घर से कोई भी लाइनमैन पैसा नहीं ले रहा है कनेक्शन केबल डालने वालों से यह लोग बिजली विभाग को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं गांव में करीब तीन दर्जन लोगों से अवैध वसूली की गई है जबकि सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन फ्री है। विधायक प्रतिनिधि ने अवैध वसूली की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामवासियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह रामनाथ यादव धन सिंह यादव मुकेश यादव आदि लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.