बदायूँ: मैच का उदघाट्न नगर संसाधन केंद्र के समन्वयक सरवर अली ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

बदायूँ: आज हीरो कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में बदायूँ क्रिकेटर्स और क़बूलपुरा इलेविन के बीच मैच खेला गया। मैच का उदघाट्न नगर संसाधन केंद्र के समन्वयक सरवर अली ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और आपस मे स्वस्थ्  प्रतिस्पर्धा व खेल भावना का निर्माण होता है। उन्होंने आयोजकों को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की की इस तरह के आयोजनों से बदायूँ की प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी और बदायूँ का नाम रोशन करेंगी। मैच में बदायूं क्रिकेटर ने टॉस जीत कर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 178 राण बनाए। जिसमे कप्तान ज़हीर खान ने नाबाद 78 रन, शिबली ने 18 गेंदों में धुआंधार 56 रन, अज़ीम ने 28 रन बनाए। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी क़बूलपुरा की पूरी टीम 110 रन बनाकर आउट हो गई।ज़हीर खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच की कमेंट्री अब्बास खान स्कोरिंग जमशेद अशरफ ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.