बदायूँ: व्यापारी मण्डल व शहर के अन्य संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर व्यापारी मण्डल व शहर के अन्य संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर शहर के चौराहों पर सीसीटीवी लगाने हेतु प्रोहत्साहित किया गया । जिससे शहर में होने वाली अप्रिय घटनाओ को रोका जा सके तथा घटना होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मदद मिल सके । इसी परिपेक्ष्य में आज दिनाँक 11.11.2018 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी चौक पर पंजाबी सेवा समिति के सदस्य व व्यापारी वर्ग द्वारा चौराहे पर लगवाये गये सीसीटीवी का उद्घाटन किया गया । पंजाबी सेवा समिति के सदस्य व व्यापारी वर्ग को सीसीटीवी के फायदों के बारे में बताया गया तथा अन्य चौराहों पर भी सीसीटीवी लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया । पंजाबी सेवा समिति द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यों की सराहना करते हुये उनको फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया ।