वाराबंकी:-अपराधियों को चुनाव नहीं लड़ने के लिये कानून बनानें और नशा-मुक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये। बृजभूषण सिंह अकेला (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय समाज सेवा संस्था उ•प्र•) (अनीता रास्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: अपराधियों को चुनाव नहीं लड़ने के लिये कानून बनानें और नशा-मुक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये। बृजभूषण सिंह अकेला (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय समाज सेवा संस्था उ•प्र•)
…………………………………………..
अपराधी पृष्ठ भूमि वाले लोगों को चुनाव से वंचित रखने के लिये कानून बनाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पांच लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति वालो को भी चुनाव में प्रतिबंध लगा देने की जरूरत है, क्योंकी ये दोनों ही सामाजिक एवं आर्थिक अपराधी है, उक्त बातें रामनगर (चन्दौली) स्थिति लार्ड बुद्धा (कटारिया) प्रशिक्षण स्कूल में आयोजित पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुये भारतीय समाज सेवा संस्था के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजभूषन सिंह अकेला ने ब्यक्त करते हुये आगे कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनिल यादव जी के नेतृत्व में देश के सामाजिक संगठनो को एक मंच पर लाकर संयुक्त मंच बनाने का प्रयास कर रहा हूँ , तत्पश्चात उक्त कुरीतियों के खिलाफ एक बिशेष जन आंदोलन चलाने का प्रयास करूंगा, उन्होने आगे कहा कि यह जनभावना के अनुरूप है, इससे ईमानदार और सच्चे जन सेवक को जन प्रतिनिधि बन्ने का अवसर मिलेगा , और उनहोने आगे कहा कि तीन तलाक एवं शहाबुद्दीन प्रकरण पर कानून बनाया जा सकता है, तो उक्त प्रकरण पर भी कानून बनाया जा सकता है, आगे कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक अपराध मे एक भी मुकदमा विचाराधीन हो उसे चुनाव लडने से बन्चित कर देना चाहिए, इससे पूर्व जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम नारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित नशा मुक्त अभियान की गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री अकेला जी ने कहा कि सम्पूर्ण देश मे नशा मुक्ति अभियान को जन आन्दोलन के रूप में चलाने का आवाह्नन करते हुये कहा की जनवरी माह में लखनऊ में एक बिशाल अधिवेशन बुलाने जा रहा हूं , जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल यादव जी , मुख्य सचिव श्री रणजीत सिंह बर्मा जी, महा सचिव नृपेन्द्र सिंह , युवा अध्यक्ष अभिषेक वर्मा जी शामिल होगे। आज के कार्यक्रम को सर्वश्री प्रदेश सचिव सँजीव त्रिपाठी जी, मण्डल अध्यक्ष आशीष निगम जी, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय जी, महासचिव संजय कुमार यादव जी, कोषाध्यक्ष अजय उपाध्याय , सचिव सुदर्शन सिंह मौर्या , मुगल सराय अध्यक्ष दरोगा सिंह यादव जी, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार जी, जिला उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह चौहान जी, प्रधानाचार्य रामचंद्र प्रसाद मौर्या जी, प्रबंधक मटर यादव जी, आदि सभी ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये ।