हल्दुवानी: राजपुरा में एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी गरीब का मकान नही बना निवर्तमान मेयर डॉ .जोगेन्द्र रौतेला का पूरा कार्यकाल भर्ष्टाचार में डूबा रहा।
हल्दुवानी: काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव में बाजार छेत्र व राजपुरा में महाजनसंपर्क कर काग्रेस मेयर उममीदवार सुमित ह्रदेश के पक्ष में वोट करने की अपील की गई इस।
दौरान काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा बाजार छेत्र व राजपुरा में एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी गरीब का मकान नही बना निवर्तमान मेयर डॉ .जोगेन्द्र रौतेला का पूरा कार्यकाल भर्ष्टाचार में डूबा रहा जबिक काग्रेस के उम्मीदवार सुमित ह्रदेश ने मन्ड़ी समित के अध्यक्ष रहते हुये अनेको विकास कार्य करवाये हैं।
जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से विशाल भारती.सौरभ सिलेलान सचिन राठौर चम्पा सक्सेना.नीरज कुमार किरन देबि समेत सैकड़ो लोग थे