विनाबर: नंदू भइया द्वारा किया गया बूथ अध्यक्षों को सम्मानित
बदायूं/विनाबर: अाज सोमवार को नन्द किशोर चौहान नंदू भइया ने सेक्टर घटपूरी के बूथ समिति सम्मान समारोह के अन्तर्गत कई गांव जैसे घटपुरी अर्जुन रामपाल, बरखेड़ा सुदेश सिंह, रफियाबाद धनवीर सिंह, बगुली नगर शिशुपाल सिंह, मियां गंज रूपेन्द्र सिंह बूथ अध्यक्ष एवं पूरी बूथ समिति के सदस्यों का सम्मान पटका पहना कर किया और केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से क्षेत्र वासियों को अवगत कराया इस कार्यक्रम में उनके साथ सेक्टर संयोजक राहुल चौहान एवं सेक्टर प्रभारी आदेश शर्मा आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।