उझानी: उमरे को जाते हाजियों के जाते समय गालियां गूँजी नारों की सदाओ। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। बीती रात नगर के मुहल्ला चट्ईया निवासी ताहिर हुसैन व उनकी बीवी शाहिदा बेगम निवासी जझानी व उनके दामाद मुहम्मद रऊफ अंसारी व उनकी बीवी नदीमा ताहिर के साथ मुहम्मद रऊफ के वालिद वालिदैन निवासी दातागंज भी उमरा करने गये।इतवार को उमरा के लिए मदीना-मुनव्वरा (सऊदी अरब) के सफर पर रवाना हुए ।
उन्हें शनिवार को दोपहर बाद रिश्तेदारो,करीबियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत कर रवाना किया । इसके पूर्व सभी लोगों ने गले मिलकर सफर पर जाने की मुबारक बाद दी । साथ ही मदीना-मुनव्वरा पहुंच कर खुदा और रसूल की बारगाह मे दुआ करने की अपील की ।आयोजित मिलाद में उलेमा ने हज और उमरा के मुबारक सफर पर रोशनी डाली । मुन्ने मालादी ने नात-ए-नबी पेशकर सामईन के दिल बाग बाग कर दिया ।वहीं उमरा को जाने वाले हाजियों ने लोगों को बताया कि मदीना-मुनव्वरा पहुंच कर खुदा और रसूल की बारगाह में मुल्क में अमन चैन की दुआ करेंगे । सभी के तरक्की और कामयाबी के लिए मदनी सरकार से इल्तिजा करेगें। उन्हें सफर पर रवाना करने वालों में मु० तारिक,आसिफ,तैयुव,जुबैर,अतहर,गुडडू,शमशाद,मुन्ने,आरफीन,मोहम्मद अजीम अंसारी,डा० शफी अहमद सहित नगर के काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.