उझानी: ट्रेन पर चढ़ते समय वृद्ध को हुआ हार्ट अटैक हुई मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: आज सुबह बरेली जाने वाली ट्रेन में जैसे ही नगर का एक वृद्व चढ़ा तो उसके सीने में जोर से दर्द शुरु होने लगा और वह रेलवे स्टेशन पर गिर गया।वृद्ध को भीड़ ने उठाकर हाँस्पीट्ल पहुंचाया जहाँ चिाक्तिसको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज सुवह 7 बजे बाली ट्रेन से मोहल्ला पठान टोला निवासी 65 शब्दर पुत्र महमूद बरेली अपनी दवा लेने जा रहा था जैसे ही वह उझानी ट्रेन में चढ़े तो उनके सीने में जोर से दर्द होने लगा और वह प्लेटफार्म पर गिर गये।वहां खड़े यात्रियों ने जब उनका यह हाल देखा तो फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक शबदर की हार्टअटैक से मृत्यु हो गयी थी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया था।