उघैती पुलिस ने 4 वारंटी अभियुक्त को पकड़कर जेल भेजा
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र में अभियुक्त वारंटी चोर बदमाश गुंडा गर्दी करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं एसएससी के आदेश अनुसार धरपकड़ अभियान चल रहा है उसमें उघैती पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क दिखाई दे रही है कई दिनों से तलाश कर रही रात पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को घेरकर अलग अलग जगह से पकड़ लिया सत्येंद्र जितेंद्र पुत्रगण जगदीशवन निवासी रेहटनी थाना उघैती रविंद्र पुत्र बनवारी लाल अंकित पुत्र राजीव निवासी गण उघैती गर्वी , कई दिनों से इन चारों वारंटी ओं की तलाश चल रही थी रात सूचना के आधार पर चारों वारंटी अभियुक्त अलग अलग जगह से पकड़ कर पुलिस थाने ले आई कानून कारवाई कर कर सुबह चारों वारंटी अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया इस मौके पर पुलिस टीम लव गिरी एस आई अरविंद कुमार एसआई रिंकू कुमार कांस्टेबल विनोद कांस्टेबल समस्त स्टाफ मौजूद रहा
ललित भाटी ने बताया पुलिस की नज़रों से वारंटी गुंडे चोर बदमाश बच नहीं पाएंगे धरपकड़ अभियान चल रहा है उस पर पुलिस सतर्क है